दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

व्यापारी से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद के वकील का ऑडियो Viral

व्यापारी से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद के वकील का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 1:45 PM IST

प्रयागराजःबाहुबली अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ 20 मई को अतरसुइया थाने में 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था. इसके बाद अब अतीक के वकील और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने वाले व्यापारी के बीच बातचीत का एक ऑडियो वॉयरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में 3 करोड़ की लेनदेन की बात कही जा रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह भी पता चला है कि इस वकील के खिलाफ इससे पहले जिले में सात मुकदमे दर्ज हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो.

अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ 20 मई को अतरसुइया थाने में लकड़ी व्यापारी सईद अहमद ने रंगदारी मांगने और धमकाने का केस दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि अतीक अहमद के वकील ने कुछ माह पहले उससे सवा लाख रुपये के प्लाई और माईका खरीदे थे. इसमें से 25 हजार के करीब रकम बकाया थी. अपनी बकाया रकम मांगने के लिए उसने जब अपने कमर्चारी को भेजा और खुद कॉल किया तो वकील ने रकम लौटाने की जगह धमकी दी. इसके साथ ही अतीक के वकील ने उससे 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर अंजाम भुगतने के लिए धमकाया. इसके बाद उसने 20 मई को अतरसुइया थाने में वकील के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकाने का नामजद केस दर्ज करवा दिया था.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ऑडियो
अतीक अहमद के वकील और प्लाई कारोबारी के बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अतीक अहमद का वकील व्यापारी से अतीक अहमद के तीन करोड़ लौटाने और उसका हिसाब करने की बात कह रहा है.साथ ही वह दो घंटे में आदमियों को भेजने की बात कह रहा है जो तीन करोड़ का हिसाब करेंगे.

उठे ये सवाल
1.वायरल ऑडियो से सवाल उठता है कि क्या लकड़ी व्यापारी ने अपने पास अतीक अहमद के तीन करोड़ रुपये रखे हुए थे जिसको अतीक की हत्या के बाद उसका वकील मांग रहा है.
2. इस ऑडियो से एक यह भी सवाल खड़ा हो रहा है कि अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके तीन करोड़ रुपये वकील ने वापस क्यों मांगे.
3.इस ऑडियो से यह सवाल खड़ा होता है कि क्या व्यापारी अतीक का बिजनेस पार्टनर है या उसने उधार के रूप में रकम ली थी.
4. ऑडियो से अतीक अहमद के वकील की नीयत पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं वो अतीक अहमद की रकम को व्यापारी से लेकर खुद हड़पना तो नहीं चाह रहा था.

पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच
बहरहाल, प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के वकील के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि व्यापारी से वकील ने 3 करोड़ की रंगदारी क्यों मांगी. कहीं व्यापारी के पास अतीक का पैसा सच में तो नहीं था. दूसरा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अतीक के इस वकील ने व्यापारी से 3 करोड़ का हिसाब करने के लिए क्यों कहा. कहीं अतीक अहमद का ये वकील भी तो अतीक के गुनाहों में शामिल नहीं रहा है. फिलहाल पुलिस इस केस की जांच कर रही है.

अतीक के वकील ने आरोप को बताया साजिश
अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ 20 मई को प्रयागराज के अतरसुइया थाने में केस दर्ज होने से पहले भी शहर के झूंसी मुट्ठीगंज और कर्नलगंज थाने में कुल 7 केस दर्ज थे. रंगदारी का यह केस दर्ज होने के बाद अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ कुल 8 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. वहीं, अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा का कहना है कि पुलिस उसके खिलाफ यह साजिश रच रही है. पुलिस ने दबाव बनाकर उसके खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज करवाया है जबकि लकड़ी व्यापारी का उस पर मात्र 20 से 25 हजार रुपये का बकाया था. अतीक अहमद और उसके परिवार वालों का केस लड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने साजिश करके उसके खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details