मंगलुरु :कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने वायरल ऑडियो को फर्जी करार दिया है और रिकॉर्डिंग से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.बताया जाता है कि नलिन ने अपने करीबी से फोन पर बात की है.
दरअसल यह ऑडियो क्लिप मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने के ठीक बाद आया है. जिसमें एक आवाज है कि नेतृत्व में निश्चित बदलाव होने जा रहा है. पूरी तरह से नई टीम बनेगी. बातचीत दक्षिण कन्नड़ क्षेत्र की स्थानीय तुलु बोली में है. कतील जैसी आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें कहा गया है कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी का दिल्ली नेतृत्व तय करेगा.