अमरावती:हर कोई एक लक्ष्य निर्धारित करता है और उसके लिए कड़ी मेहनत करता है. कुछ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया विजाग की युवती करिश्मा कृष्णा (Charishma Krishna) ने. उन्होंने नृत्यांगना के साथ मॉडल के अलावा पढ़ाई करते हुए केरल के कोच्चि में आयोजित मिस साउथ इंडिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया. मिस साउथ इंडिया का खिताब जीतने वाली करिश्मा आंध्रा यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने एक अगस्त को पेगासस संगठन द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दक्षिण भारत की 5 राज्यों की युवतियों से प्रतिस्पर्धा कर यह सम्मान प्राप्त किया.
करिश्मा ने अपनी पांचवी क्लास तक की पढ़ाई अमेरिका में पूरी की क्योंकि उसके पिता वहां पर पीएचडी कर रहे थे. बाद में उनका परिवार विजाग लौट आया और यहीं से उसने छठी क्लास से पढ़ाई की. करिश्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य भी सीखा है. अभी तक वह नृत्य की करीब 30 प्रस्तुतियां दे चुकी हैं. करिश्मा ने तैराकी और घुड़सवारी सीखने के साथ अभिनेत्री बनने के लिए प्रशिक्षण भी लिया है. इसी के चलते उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया. कहा जाता है कि उन्होंने पिछले साल 'जटागा' नामक एक संगीत एल्बम में भी अभिनय किया था.