दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मिस साउथ इंडिया का खिताब जीतने वाली करिश्मा कृष्णा हैं एयू की छात्रा - Miss South India 2022

दक्षिण भारत के पांच राज्यों के 20 प्रतियोगियों से प्रतिस्पर्धा के बाद करिश्मा कृष्णा ने मिस साउथ इंडिया 2022 का खिताब जीता. आंध्रा यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम की छात्रा करिश्मा भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य में पारंगत होने के साथ ही मॉडलिंग में भी अपना जौहर दिखा चुकी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Charishma Krishna
करिश्मा कृष्णा

By

Published : Aug 14, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 6:13 PM IST

अमरावती:हर कोई एक लक्ष्य निर्धारित करता है और उसके लिए कड़ी मेहनत करता है. कुछ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं और अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया विजाग की युवती करिश्मा कृष्णा (Charishma Krishna) ने. उन्होंने नृत्यांगना के साथ मॉडल के अलावा पढ़ाई करते हुए केरल के कोच्चि में आयोजित मिस साउथ इंडिया प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया. मिस साउथ इंडिया का खिताब जीतने वाली करिश्मा आंध्रा यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने एक अगस्त को पेगासस संगठन द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेते हुए दक्षिण भारत की 5 राज्यों की युवतियों से प्रतिस्पर्धा कर यह सम्मान प्राप्त किया.

एक रिपोर्ट

करिश्मा ने अपनी पांचवी क्लास तक की पढ़ाई अमेरिका में पूरी की क्योंकि उसके पिता वहां पर पीएचडी कर रहे थे. बाद में उनका परिवार विजाग लौट आया और यहीं से उसने छठी क्लास से पढ़ाई की. करिश्मा ने पढ़ाई के साथ-साथ भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी नृत्य भी सीखा है. अभी तक वह नृत्य की करीब 30 प्रस्तुतियां दे चुकी हैं. करिश्मा ने तैराकी और घुड़सवारी सीखने के साथ अभिनेत्री बनने के लिए प्रशिक्षण भी लिया है. इसी के चलते उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में काम किया. कहा जाता है कि उन्होंने पिछले साल 'जटागा' नामक एक संगीत एल्बम में भी अभिनय किया था.

बता दें कि पिछले साल विशाखापत्तनम में आयोजित 'मिस विजाग' सौंदर्य प्रतियोगिता में भी भाग लेने वाली करिश्मा तीसरे स्थान पर रहीं थीं. इससे उन्हें केरल में पेगासस संगठन द्वारा आयोजित मिस साउथ इंडिया प्रतियोगिता में अपने कौशल में सुधार करने और आंध्र प्रदेश की ओर से भाग लेने का अवसर मिला. उन्होंने तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल राज्यों की लगभग 20 युवतियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद 'मिस साउथ इंडिया' का ताज जीतने में सफलता मिली.

करिश्मा के माता-पिता अपनी बेटी की सफलता से खुश हैं. मिस साउथ इंडिया का खिताब जीतने वाली करिश्मा इससे पहले कई डांस शो में भाग ले चुकी हैं. बता दें कि साल 2016 में करिश्मा ने अंतररराष्ट्रीय युद्धपोतों की समीक्षा में भाग लेने के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित शो में नृत्य करने का अवसर मिला था. इसके अलावा वह कई अन्य कार्यक्रमों में अपने नृत्य का प्रदर्शन करने के अलावा कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - अच्छी स्क्रिप्ट मिली तो बॉलीवुड में काम करूंगी : मिस इंडिया सिनी शेट्टी

Last Updated : Aug 14, 2022, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details