दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ग्राहकों को लुभाना निजी कंपनी के MD और CEO को पड़ा भारी, पूर्व कर्मचारी ने की दोनों की हत्या - karnataka crime news

बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां ग्राहकों को अपनी कंपनी की ओर आकर्षित करने को लेकर निजी कंपनी के सीईओ और एमडी की पूर्व कर्मचारी ने ही हत्या कर दी.

Former employee killed MD and CEO
पूर्व कर्मचारी ने की एमडी और सीईओ की हत्या

By

Published : Jul 11, 2023, 10:38 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 10:48 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु में आज शाम अमृतहल्ली की पंपा कॉलोनी में एक निजी कंपनी के एमडी और सीईओ की हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई. फणींद्र सुब्रह्मण्य और वीनू कुमार को उनकी कंपनी के पूर्व कर्मचारी फेलिक्स ने मौत के घाट उतार दिया.

मारे गए फणींद्र सुब्रमण्यम, वीनू कुमार और आरोपी फेलिक्स बन्नेरघट्टा रोड पर जी नेट नामक कंपनी में एक साथ काम करते थे. छह महीने पहले फणींद्र सुब्रमण्यम और वीनू कुमार ने कंपनी छोड़ दी थी. पुलिस ने कहा कि इसके बाद उन्होंने पंपा लेआउट, अमृतहल्ली में इंटरनेट ब्रॉडकास्टिंग नाम से एक नई कंपनी शुरू की.

किस विवाद के कारण की हत्या
फणींद्र और वीनू जी नेट कंपनी के ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे. फेलिक्स और दो अन्य लोग इस मुद्दे पर बात करने के लिए आज दोपहर करीब 3:45 बजे फणींद्र द्वारा संचालित कंपनी के कार्यालय में आए. फणींद्र सुब्रमण्यम अपने ऑफिस केबिन में बैठ गए और बातचीत करने लगे. इसी दौरान आरोपी ने फणींद्र पर हथकड़ी से वार करना शुरू कर दिया. आरोपी को रोकने आए वीनू कुमार पर उसने तुरंत हमला कर दिया. हमले के बाद फेलिक्स और उसके साथी पिछले दरवाजे से भाग निकले. उसने 10-12 स्टाफ सदस्यों के सामने अचानक फणींद्र और वीनू पर हथियार से हमला कर दिया. कंपनी के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच, दोनों ने दम तोड़ दिया.

क्या कहती है पुलिस?
जाहिर तौर पर पुलिस ने आशंका जताई है कि यह बिजनेस से जुड़ा मर्डर हो सकता है. अमृतहल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है. नॉर्थ ईस्ट डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने मीडिया को जानकारी दी है कि फेलिक्स समेत दोनों आरोपियों की जानकारी मिल गई है और जांच जारी है.

पूर्व डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रमन गुप्ता, उत्तर पूर्व डिवीजन के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद और अमृतहल्ली पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Last Updated : Jul 11, 2023, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details