दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra: बल्लारपुर पेपर मिल में लगी भीषण आग, दमकल की 25 गाड़ियां लगी - बल्लारपुर न्यूज

महाराष्ट्र के बल्लारपुर पेपर मिल में आग लगी है जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बल्लारपुर पेपर मिल के लकड़ी डिपो में 18 घंटे से लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल की 25 गाड़ियां लगी हैं.

बल्लारपुर पेपर मिल डिपो में लगी आग ,ballarpur paper mill fire news
बल्लारपुर पेपर मिल डिपो में लगी आग ,ballarpur paper mill fire news

By

Published : May 23, 2022, 12:09 PM IST

Updated : May 23, 2022, 12:51 PM IST

बल्लारपुर:बल्लारपुर पेपर मिल के लकड़ी डिपो में घंटों से आग लगी है. आग बुझाने के प्रयास में चंद्रपुर से दमकल की 25 गाड़ियां लगी हुई हैं. हालांकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग ने दो बल्लारपुर पेपर मिल, एक निजी और एक सरकारी पेट्रोल पंप को नष्ट कर दिया.

माना जा रहा है कि 15 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लाखों टन लकड़ी जलकर राख हो गई. रात भर से आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके लिए 25 दमकल वाहनों का इस्तेमाल किया गया. सोमवार सुबह तक लगभग 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन सुबह हवा के कारण दिक्कत आई. बल्लारपुर के तहसीलदार संजय रेनचवार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि अगर आग पर काबू पा लिया जाता है तो भी दिन भर काम चलता रहेगा.

ठाणे में वाणिज्यिक परिसर में लगी आग:महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक वाणिज्यिक परिसर में भीषण आग लगने से चार गोदाम और एक मोटरसाइकिल शोरूम जलकर खाक हो गए. निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यहां कोठारी परिसर में रविवार रात करीब 11.45 बजे आग लगी लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

सावंत के मुताबिक आग सबसे पहले एक गोदाम से शुरू हुई और तेजी से तीन अन्य गोदामों में फैल गई, जहां स्टेशनरी का सामान, खाने-पीने की चीजें और सफाई संबंधी सामग्री रखी गई थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर रविवार देर रात करीब पौने तीन बजे काबू पा लिया गया. सावंत के अनुसार एक घंटे के भीतर इसी परिसर में एक मोटरबाइक शोरूम में आग लग गई, जिसे पर सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- WHO ने दस लाख आशा वर्कर को किया सम्मानित, PM मोदी ने तारीफ में कही ये बात

Last Updated : May 23, 2022, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details