ठाणे :ठाणे पुलिस की एसआईटी ने युवती को कार से कुचलने के मुख्य आरोपी नौकरशाह के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ और उसके दो साथियों रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल किया गया वाहन भी जब्त कर लिया गया. ठाणे पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. अश्वजीत पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है उसे गाड़ी से कुचलने की कोशिश की थी.
सोमवार को ठाणे कोर्ट ने तीनों आरोपियों अश्वजीत गायकवाड़, रोमिल पाटिल और सागर शेडगे को 15,000 रुपये के जमानत बांड पर जमानत दे दी.
इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमर सिंह जाधव की देखरेख में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) नौकरशाह अनिल गायकवाड़ के बेटे अश्वजीत से जुड़ी घटना की जांच कर रही है.
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए ठाणे के पुलिस आयुक्त जय जीत सिंह ने कहा, 'अश्वजीत और अन्य लोगों की संलिप्तता वाली घटना की गहन जांच के लिए डीसीपी जोन 5 अमर सिंह जाधव के तहत एक एसआईटी का गठन किया गया है. मामले को सभी एंगल और पहलुओं से देखा और जांच की जा रही है. गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.'