मैसूर: कर्नाटक पुसिल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दुर्लभ एम्बरग्रीस खरीद-फरोख्त करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तीन आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से 25 करोड़ रुपये के एम्बरग्रीस बरामद किए गए हैं. पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार एचडी कोटे पुलिस ने व्हेल की दुर्लभ एम्बरग्रीस बेचने की कोशिश कर रहे केरल के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी केरल में कोचीन सागर से व्हेल एम्बरग्रीस लाकर मैसूर में एचडी कोटे हैंड पोस्ट के पास बेचने की कोशिश कर रहे थे. इसकी खुफिया सूचना मिलने पर एचडी कोटे पुलिस, साइबर अपराध, आर्थिक अपराध और नारकोटिक्स (CEN) ने सीमा पर अभियान चलाया और केरल के दो नाविकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. छानबीन में आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद की गई है.