दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bank Robbery Attempt: फिल्मी अंदाज में दिन-दहाड़े बैंक लूटने का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - ब्लैक पेपर स्प्रे

तमिलनाडु के डिंडीगुल में फिल्मी अंदाज में एक व्यक्ति ने बैंक में डकैती करने की कोशिश की. वह ब्लैक पेपर स्प्रे, कटिंग ब्लेड और चाकू लेकर बैंक में घुस गया. हालांकि गार्ड ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया.

attempt to rob a bank in broad daylight
दिन-दहाड़े बैंक लूटने का प्रयास

By

Published : Jan 24, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Jan 24, 2023, 7:39 PM IST

दिन-दहाड़े बैंक लूटने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

डिंडीगुल: तमिलनाडु के डिंडीगुल में एक बैंक को लूटने का प्रयास किया गया. घटना पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा थडिकोम्बु रोड पर स्थित है. इसी बैंक शाखा में मंगलवार की सुबह एक युवक ने काली मिर्च स्प्रे, कटिंग ब्लेड, चाकू आदि से हमला कर दिया. उसने ड्यूटी पर मौजूद 3 बैंक कर्मचारियों के चेहरे पर पेपर स्प्रे डाल दिया और उनके हाथ प्लास्टिक के टैग से बांध दिए.

इसी बीच बैंक का एक कर्मचारी दौड़कर बाहर आया और चिल्लाया कि लूट हो रही है. इसके बाद में आस-पास मौजूद लोगों और बैंक गार्ड की मदद से लूट के प्रयास में शामिल युवक पर हमला कर उसे पकड़ लिया गया. पैनिक बटन के माध्यम से सूचना मिलने के बाद डिंडीगुल पश्चिम पुलिस भी मौके पर पहुंची और लूट के प्रयास में शामिल युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी की पहचान खलील रहमान (25) के तौर पर की है और उससे पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:UP: स्मगलिंग का नया तरीका, पिस्टलों की तस्करी के लिए कार में बनाया गुप्त चैंबर

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि काम न मिलने के कारण खलील रहमान निराशा की स्थिति में था. उसने अकेले बैंक डकैती को अंजाम देने का फैसला किया और विभिन्न फिल्में देखकर तैयारी की. अंत में उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि अजित कुमार स्टारर फिल्म 'थुनिवु' देखने के बाद उसने बैंक डकैती की योजना फिल्म में दृश्यों के आधार पर बनाई थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 24, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details