दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थानः जयपुर में 8 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, बालिका ने हिम्मत दिखाते हुए दरिंदे के चेहरे और हाथ पर किया हमला - Minor Foiled Rape Attempt In jaipur

राजस्थान के जयपुर में 8 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म के (Attempt to Rape On minor) प्रयास का मामला सामने आया है. बालिका ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के चेहरे और हाथ पर हमला करते हुए खुद को बचाया. जैसे-तैसे घर पहुंची बालिका ने परिजनों को आपबीती बताई, उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Minor Courage Saved Her, Courageous Minor Girl Of Jaipur
जयपुर में 8 साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास.

By

Published : Jun 18, 2022, 3:39 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में 8 साल की बालिका ने अपनी हिम्मत के बल पर खुद को बचाया (Courageous Minor Girl Of Jaipur). बच्ची से रेप की कोशिश की गई थी. बच्ची ने दरिंदे के चेहरे और हाथ को दांतों से काट लिया. जिसके चलते दरिंदा मौके से भाग निकला और बालिका ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन बालिका को लेकर पुलिस थाने पहुंचे और पोक्सो एक्ट व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

प्रताप नगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि शुक्रवार शाम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी पास में रहने वाला गोवर्धन नाम का शख्स कुछ चीज दिलाने का प्रलोभन देकर बालिका को अपने साथ ले गया. इसके बाद बालिका को जबरन उठा कर अपने घर में ले गया. आरोपी गोवर्धन ने बालिका के साथ अश्लील हरकत करते हुए गंदा काम करने की कोशिश की तो बालिका चीखने लगी. बालिका ने आरोपी के हाथ पर काट लिया. आरोपी के चेहरे पर नाखून लगा दिए. अचानक हुए इस हमले से आरोपी बौखला गया और बालिका को छोड़कर मौके से भाग (Minor Foiled Rape Attempt In jaipur) गया. इसके बाद बालिका रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-Alwar POCSO Court Order: भिवाड़ी में बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी को 20 साल सजा...

बालिका के परिजनों ने आसपास रहने वाले अन्य लोगों के साथ मिलकर आरोपी की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई, कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने गोवर्धन नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की फिर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details