मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र अंतर्गत एंच गांव में पराली जलाने की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम पर किसान ने केरोसिन डालकर उन्हें जलाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, किसान ने खुद पर भी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की.
थाने चलने के लिए कहा तो आपे से बाहर हो गया किसान :प्रशासन को भनक लगी थी कि कुछ किसान खेत में पराली जला रहे हैं. इसी सूचना पर कई राजस्व समेत अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंची. वहां किसान ब्रजकिशोर को ट्रैक्टर के साथ थाने चलने के लिए कहा. इस बात पर ब्रजकिशोर आपे से बाहर हो गया. इसके बाद उसने टीम के सदस्यों पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. साथ ही खुद पर भी केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास करने लगा. टीम के सदस्यों ने किसान को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस घटनाक्रम की सूचना तत्काल आलाधिकारियों को दी गई. बाद में पुलिस ने किसान को हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है