दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग लड़के को जलाकर मारने की कोशिश, 20 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अज्ञात लोगों ने एक नाबालिग लड़के के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आग से नाबालिग बुरी तरह से झुलस गया. जिसका इलाज जारी है. यह घटना 22 जनवरी की है और पुलिस ने 20 दिन मुकदमा दर्ज किया. पीड़ित की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

attempt
attempt

By

Published : Feb 13, 2021, 11:02 PM IST

सूरजपुर :छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग लड़के को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है. आग से नाबालिग का शरीर पूरी तरह से झुलस गया है, जिसका इलाज चल रहा है. इस केस में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

नाबालिग के परिजनों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है. मीडिया के दखल के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है. केस 22 जनवरी का है. नाबालिग मजदूरी करता है, काम की तलाश में वह 22 जनवरी की सुबह अपने घर से निकला था. तभी कार में सवार कुछ लोग उसके पास आए और काम दिलाने की बात कह कर उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गए. जहां आरोपियों ने नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. आरोपी मौके पर से फरार हो गए. इस दौरान खेत में काम कर रहे हैं कुछ किसानों ने युवक को जलता देख आग बुझाई और एंबुलेंस को फोन किया.

यह भी पढ़ें-उपयुक्त समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा जरूर देंगे : शाह

पीड़ित का इलाज जारी है. पीड़ित की मां लैला खातून का आरोप है कि घटना के बाद वह कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. आखिरकार मीडिया के दखल के बाद 12 फरवरी को कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस अधिकारी इस आरोप को निराधार बता रहे हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details