दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

त्रिपुरा में नड्डा की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला के मामले में एक गिरफ्तार - टीआईपीआरए मोथा समर्थक

त्रिपुरा पुलिस ने बीते सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में शामिल होने के लिए पहुंचे समर्थकों पर कथित हमले के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, 28 अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है.

Attacks on BJP workers during JP Nadda rally Tripura Police serves notice to 28 one heldEtv Bharat
त्रिपुरा में नड्डा की रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला के मामले में एक गिरफ्तारEtv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 12:32 PM IST

अगरतला: त्रिपुरा पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 28 आरोपियों को भाजपा समर्थकों पर कथित रूप से हमले करने के लिए नोटिस जारी किया है. खुमुलवंग में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की एक सार्वजनिक रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे समर्थकों पर कथित रूप से हमले किये गये थे.

सत्तारूढ़ भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में टीआईपीआरए मोथा समर्थकों द्वारा उनकी पार्टी के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. एक प्रेस बयान में त्रिपुरा पुलिस ने कहा कि खुमुलवंग में 29 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली के सिलसिले में पहुंचे समर्थकों पर हमला किया गया था.

ये भी पढ़ें- नड्डा ने कहा, यदि भाजपा सत्ता में आयी तो त्रिपुरा आर्थिक विकास नयी ऊंचाई हासिल करेगा

ऐसी घटनाओं में कुछ भाजपा समर्थक घायल हो गए. इस संबंध में पश्चिम त्रिपुरा, खोवाई और सिपाहीजला जिलों के विभिन्न थानों में कुल 07 मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने मामलों की जांच के दौरान 28 आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत नोटिस जारी किया है. पुलिस ने आगे कहा कि इसके अलावा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और इन घटनाओं में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए और छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details