दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Singer Pawan Singh पर बलिया में स्टेज शाे के दौरान हमला, बेकाबू हाे गई भीड़ - बलिया में पवन सिंह पर हमला

बलिया में स्टेज शो के दौरान साेमवार की रात काे भाेजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह (Singer Pawan Singh) पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे वह घायल हाे गए.

बलिया में शो के दौरान पवन सिंह घायल हाे गए.
बलिया में शो के दौरान पवन सिंह घायल हाे गए.

By

Published : Mar 7, 2023, 3:11 PM IST

Updated : Mar 7, 2023, 4:27 PM IST

बलिया में शो के दौरान पवन सिंह घायल हाे गए.

बलिया :जिले के नगरा इलाके के एक गांव में साेमवार की रात भोजपुरी गायक पवन सिंह स्टेज शाे करने पहुंचे थे. इस दौरान भीड़ बेकाबू काे गई. भीड़ से किसी ने पत्थर फेंक दिया. पत्थर सीधा पवन सिंह के चेहरे पर जाकर लगा. इससे उनके गाल में हल्की चाेट आई है. फरमाइशी गाने काे लेकर भीड़ अनियंत्रित हाे गई. काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए.

नगरा थाना अध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि साेमवार की रात नगरा इलाके के निकासी गांव में एक व्यक्ति के यहां बहूभाेज था. इसमें भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह काे स्टेज शाे करने के लिए बुलाया गया था. गायक के साथ अभिनेत्री अंजना सिंह और डिंपल सिंह भी पहुंचीं थीं. पवन सिंह काे सुनने के लिए लाेग उतावले थे. शाे कुछ देर ही चला था कि फरमाइशी गाने काे लेकर भीड़ बेकाबू हाे गई. भीड़ में शामिल एक युवक ने पवन सिंह की तरफ पत्थर फेंक दिया. पत्थर उनके गाल में लगा. इससे उन्हें हल्की चाेट आई.

इसके बाद कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई. पुलिस काे भीड़ काे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुछ देर के लिए कार्यक्रम काे राेकना पड़ा. इस घटना के बाद पवन सिंह ने स्टेज से ही अपनी नाराजगी जाहिर की. नगरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि शाे के दौरान कुछ युवक फरमाइशी गाने की जिद कर रहे थे. इस दौरान किसी ने पत्थर फेंक दिया. अभी तक मामले में काेई तहरीर नहीं आई है.

यह भी पढ़ें :ननिहाल से घर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 7, 2023, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details