दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Attempt To Burn Alive: जमीन विवाद में आदिवासी महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, भोपाल रेफर, 3 आरोपी भी गिरफ्तार - Guna land dispute took life

मध्यप्रदेश के गुना से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के कुछ दबंगों ने पहले एक आदिवासी महिला की जमीन पर कब्जा किया. इसके बाद एक महिला के ऊपर डीजल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. (Attempt To Burn Woman Alive) महिला को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है. (Woman Condition Critical)

गुना जमीनी विवाद ने ले ली जान
Guna tried burn by pouring diesel

By

Published : Jul 2, 2022, 10:48 PM IST

गुना।बमोरी थाना क्षेत्र के धनेरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर आदिवासी महिला को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है. मामले में आदिवासी महिला रामप्यारी बाई को आरोपियों ने डीजल डालकर आग लगा दी. इससे वह बुरी तरह से जल गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंची. जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की जानकारी भी सामने आई है.

गुना जमीनी विवाद ने ले ली जान

पहले भी हुआ था विवाद: मामले में परिजनों का कहना है कि, जमीन पर कब्जे को लेकर पहले भी विवाद हुए थे और कई बार पुलिस में शिकायत भी की गई. 4 फरवरी को भी बमोरी तहसील प्रांगण में आरोपियों ने महिला से मारपीट भी की थी. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी. 23 जून को भी आवेदक ने पुलिस अधीक्षक और हरिजन कल्याण थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी.
Attempt To Burn Woman Alive: जमीन विवाद में सात माह की गर्भवती को जिंदा जलाने का प्रयास, महिला की हालत गंभीर

डीजल डालकर लगा दी आग:अर्जुन आदिवासी के मुताबिक जिस जमीन को लेकर विवाद हो रहा था वह जमीन करीब 22 वर्ष पहले से पट्टे की है. इस पर 1 वर्ष पूर्व कब्जा लिया गया जिसका तहसील में केस भी चला था. तहसील द्वारा ही कब्जा दिलाया गया था. इसी जमीन पर फिर से धाकड़ समाज के लोग खेती कर फसल बोने लगे. अर्जुन आदिवासी की पत्नी जब उन्हें रोकने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने डीजल डालकर महिला को आग लगा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details