दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Assembly Election 2022 : प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला - स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर कुशीनगर में हमला

सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर मंगलवार को हमला किया गया. सपा कार्यकर्ताओं ने इसके पीछे बीजेपी कार्यकर्ताओं (Bhartiya Janta Party Supporters)) का हाथ बताया है. सपाइयों ने इसका विरोध करते हुए गोडरिया बाजार में किया सड़क जाम किया.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022

By

Published : Mar 1, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 4:24 PM IST

कुशीनगर: कुशीनगर में चुनाव प्रचार (UP Assembly Election 2022) का अंतिम दौर हिंसक हो गया. जुबानी जंग के प्रचार बंद होने के पहले ही भाजपा और सपा में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आईं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से फाजिलगर विधनसभा से प्रत्यासी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Morya) के काफिले पर भाजपा समर्थकों (Bhartiya Janta Party Supporters) द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फाजिलनगर विधानसभा के खंडवापट्टी में हमला करने और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया गया है.

प्रचार करने जा रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला

पढें: तेलंगाना में बड़े पदों पर 'बिहारी' क्यों, कांग्रेस नेता ने KCR के DNA पर उठाए सवाल

बताया जाता है कि इस दौरान सपा समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर और उनके प्रचार के काफिले पर योजनाबद्ध तरीके से बिहार से बुलाए गुंडों से पथराव कराने का आरोप लगाया है. इस दौरान एक दर्जन से अधिक गाड़ियां टूट गईं. आक्रोशित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर भारतीय जनता पार्टी और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग की. स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं. कहा कि उनके पिता पर हमला किया गया है.

गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है. इसमें कई लोग घायल भी हैं. भाजपा शांति दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है. आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनके पिता पर हमला कराया. कहा कि फाजिलनगर के लोग इसका सबक जरूर सिखाएंगे. दंगाइयों को जनता कभी नहीं माफ करेगी. इस घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं नें बैहद आक्रोश देखने को मिला. सपाइयों ने इसका विरोध करते हुए गोडरिया बाजार में किया सड़क जाम कर दिया.

Last Updated : Mar 2, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details