श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) जिले के बसखान इमाम साहिब इलाके में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों (SOG) और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों के जवानों और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ कुछ देर तक जारी रही. हालांकि मुठभेड़ के बाद लंबे समय तक इलाके में सन्नाटा पसरा रहा और आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी भागने में सफल रहे. वहीं दूसरी ओर आंतकवादियों (Terrorists) को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल के जवानों ने घेराबंदी कर दी है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बसचन इमाम साहिब (Baschan Imam Sahib) और वसुहलां क्षेत्र के बागों से लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और बाद में लोगों को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ का पता चला. लोगों ने बताया कि मुठभेड़ के पहले चरण में भारी गोलीबारी हुई (Attack on SOG camp in Shopian) जो कुछ देर बाद बंद हो गई. हालांकि, साढ़े तीन घंटे बीत जाने के बाद कोई गोलीबारी नहीं हुई है.
पढ़ें:जम्मू कश्मीर : जैश कमांडर के भाई का गोलियों से छलनी शव मिला