मुंबई : बीती रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हड़कंप मच गया. वहां 8 से 10 बदमाशों ने बांद्रा स्थित जे.जे कॉलोनी में रहनेवाले लोगों पर तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया. जे. जे कॉलोनी के कुछ लोग खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. बात करने के लिए एक जगह जमा हुए थे, ठीक उसी वक्त 8 से 10 अज्ञात लोगों ने करीब 7 लोगों पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया.
पीड़ितों के परिजन के मुताबिक, हमला करने वाले अज्ञात लोग थे, हमलावर और पीड़ित लोगों के बीच किसी भी तरह का कोई भी संबंध नहीं है. पीड़ित और उनके परिजनों को अब तक यह बात समझ नहीं आ रहा है कि इन लोगों पर हमला किसने और क्यों किया. सभी घायलों को ताज की नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.