गोंडा: विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर मंगलवार देर रात को हमला किया गया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 5 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. अन्य की पहचान कर तलाश की जा रही है. विवादित जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. फिर भी भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा था.
विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल
गोंडा में विवादित जमीन पर अवैध कब्जा रोकने गए पुलिसकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
करनैलगंज थाना क्षेत्र के कैथौली गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. कोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद कब्जे का प्रयास किया जा रहा था. अवैध कब्जे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमले की सूचना मिलते ही एएसपी सहित पुलिस के उच्चअधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने पूरे मामले में दो मुकदमे दर्ज किए हैं.
यह भी पढ़ें:मारपीट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने किया कत्ल, पुलिस ने खोला BSP जवान के बेटे की हत्या का राज