दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, तीन पुलिसवाले घायल - छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

बिहार के रोहतास में छापेमारी करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया. पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीण उस समय भड़क गए जब पुलिस ने एक आईटीबीपी जवान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस टीम पर हमला
पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Mar 3, 2021, 10:16 AM IST

रोहतास : बरवाडी गांव में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस गांव में छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान गांव में आईटीबीपी के जवान बैद्यनाथ राम से पूछताछ करने के बाद पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले जाने लगी. जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया.

बैद्यनाथ राम ने भी पुलिस को बताया कि वह केरला में आईटीबीपी का जवान है. छुट्टी पर घर आया है. आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की.

पढ़ें- उत्तर प्रदेश : इंसाफ का इंतजार कर रहे बेटी के आंसू...

जब पुलिस ने आईटीबीपी के जवान को नहीं छोड़ा तो ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में अमझोर थाना के थानाध्यक्ष अजय कुमार सहित तीन पुलिसकर्मी के घायल घायल हो गए. वहीं पुलिस का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details