दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Attack On Migrants In Tamil Nadu: प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले की हो सघन जांच, अपराधियों को भेजा जाए जेल: चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा है कि वह तमिलनाडु में इसलिए आए, क्योंकि लगातार फोन आ रहे थे कि बिहार के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है और तमिलनाडु सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिए, ताकि बिहार के लोग तमिलनाडु में बिना किसी डर के काम कर सकें.

Chief of Lok Janshakti Party Chirag Paswan
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान

By

Published : Mar 6, 2023, 10:44 PM IST

चेन्नई: लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर हुए कथित हमले की सघन जांच कराने तथा अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने एवं श्रमबल के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने की सोमवार को मांग की. उन्होंने दावा किया कि यदि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की बेहतरी एवं विकास के लिए काम किया होता तो न लोग रोजगार की खोज में बिहार से बाहर जाते और न ही यह संकट खड़ा होता.

पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं इस मुद्दे पर राजनीति करने या किसी पर दोषारोपण करने यहां नहीं आया हूं. यदि प्रवासी बिहारी मजदूरों पर हमले के वीडियो असत्य हैं, तब यह अफवाह कौन फैला रहा है तथा भाषा के आधार पर देश एवं लोगों को बांटने की चेष्टा कर रहा है. यदि हमला हुआ है तो हमले के लिए जिम्मेदार लोगों या इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए.

बिहार के जमुई से लोकसभा सदस्य पासवान ने कहा कि तमिलनाडु की उनकी यात्रा खासकर प्रवासी मजदूरों के साथ एकजुटता प्रकट करने तथा इस मुद्दे पर राज्यपाल आर एन रवि को ज्ञापन सौंपने के लिए है. उन्होंने कहा कि बिहारी श्रमिकों पर अत्याचार के बारे में मैं सुन रहा हूं, मेरे पास फोन और संदेश भी आ रहे हैं, जिनमें मुझे बताया जा रहा है कि कोयंबटूर और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भारत में दोहरी नागरिकता की अवधारणा नहीं है और लोग देश में कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं. उन्होंने कहा कि यदि हमला महज एक अफवाह है तो फिर यह अफवाह कौन फैला रहा है और उसकी मंशा क्या है? उन सभी की पहचान की जानी चाहिए एवं उन्हें दंडित किया जाना चाहिए. लोजपा प्रमुख ने कहा कि वह और उनके पिता दिवंगत राम विलास पासवान कई मौके पर तमिलनाडु आते रहे हैं और उनकी अच्छी यादें हैं, लेकिन भाषा और भूगोल के नाम पर जो कुछ निहित स्वार्थी तत्व लोगों के बीच दीवार खड़ी करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों पर कथित हमला विचलित करने वाला है. पासवान ने कहा कि यही कारण है कि मैं इस बात पर बल दे रहा हूं कि इस मुद्दे की सघन जांच करायी जानी चाहिए. मैं उन सभी लोगों के नाम एवं फोन नंबर देने को इच्छुक हूं, जिन्होंने मुझे फोन किया एवं अपनी आशंका व्यक्त की.

बिहार से पहुंची जांच टीम ने किया सर्वेक्षण

वहीं दूसरी ओर इस मामले में तमिलनाडु पुलिस ने स्पष्ट किया कि उत्तर राज्य के कार्यकर्ताओं पर कथित हमला पूरी तरह से एक अफवाह थी. इस बीच, प्रवासी श्रमिकों की स्थिति की जांच करने के लिए बिहार राज्य ग्रामीण विकास स्थानीय निकाय सचिव बालमुरुगन, श्रम कल्याण आयुक्त आलोकुमार, विशेष पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और खुफिया विभाग के आईजी कन्नन की एक टीम तमिलनाडु पहुंची हुई है. टीम ने चेन्नई और तिरुपुर क्षेत्रों में एक सर्वेक्षण किया था और टीम ने सोमवार को कोयम्बटूर में एक और सर्वेक्षण किया.

उन्होंने बिहार राज्य के कामगारों से भी मुलाकात की और उनके साथ परामर्श किया. बाद में, बिहार के अधिकारियों की एक टीम ने कोयम्बटूर जिला समाहरणालय में अधिकारियों के साथ परामर्श किया. मीडिया से बात करते हुए, बिहार ग्रामीण विकास के स्थानीय सचिव बालमुरुगन ने कहा कि हमने कोयम्बटूर में रह रहे बिहार राज्य के प्रवासी श्रमिकों से परामर्श किया है. उन्होंने हमें कुछ मांगें दी हैं. हमने इसे जिला प्रशासन को बता दिया है.

बता दें कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खबर फैली कि तिरुपुर में रहने वाले बिहार राज्य के मजदूर पवन यादव की हत्या कर दी गयी. पवन यादव के परिवार ने उसकी हत्या के सबूत के तौर पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. पवन यादव के निर्जीव शरीर को देखने के बाद, सोशल मीडिया पेजों और कुछ मीडिया आउटलेट्स पर वायरल हुए वीडियो को देखकर बिहार के लोग भय से ग्रसित हो गए. इसके अलावा बिहार से होली मनाने निकले लोगों की भी वीडियो बनाई गई और कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर झूठी खबर फैलाई गई.

पढ़ें:Bihar Association Of Tamil Nadu Appeals : सीएम ने जारी किया बयान, तमिलनाडु के बिहार एसोसिएशन ने उत्तर भारतीयों से की अपील

बात फैल गई कि वे हमले के डर से भाग रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने सूत्रों के आधार पर इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की. सबसे पहले वीडियो की सत्यता की जांच की गई, जिसमें युवक हाथों में हथियार लेकर हमला करते नजर आ रहे हैं. पता चला कि यह वीडियो 13 फरवरी को कोयम्बटूर में हुई हत्या से संबंधित है. पूरी घटना तमिलनाडु में दो समूहों के बीच हुई झड़प की थी. इसी तरह तमिलनाडु में कुछ दिनों में मरने वाले बिहार राज्य के लोगों की पृष्ठभूमि की जांच की गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details