नई दिल्ली:देश की राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में महाराष्ट्र पुलिस एक मामले में आरोपियों की तलाश में आई थी. इस दौरान आरोपियों और उनके परिवार ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. गाड़ी में तोड़फोड़ के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई. घटना में कई महाराष्ट्र पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
वहीं, महाराष्ट्र पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ का एक वीडियो भी सामने आया है. गाड़ी की हालत देखकर आप मामले की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं. घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के मुताबिक इस मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है.
संवेदनशील माहौल के चलते इलाके में लगाई गई पुलिस
एक तरफ लॉकडाउन के चलते पुलिस को सभी नियमों का पालन भी करवाना है, तो वहीं इस घटना के बाद काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. बता दें, मौके के हालात काफी संवेदनशील हो गए थे. आरोपियों पर आपदा अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जा रही है.