बाड़मेर. तीन साल पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी पर धार्मिक प्रोग्राम में जाने के दौरान कई लोगों ने जानलेवा हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़े (Attack on Hanuman Beniwal convoy) थे. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और उनके भाई समेत 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें, तीन साल पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और हनुमान बेनीवाल के काफिले पर बायतु में कई लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे. इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि 3 साल पहले का मामला है. घटना के समय पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया था. कमेटी की रिपोर्ट के बाद पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एक मामला दर्ज किया गया है. करीब 3 साल बाद बायतु थाने में पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और उनके भाई समेत 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद बेनीवाल की गाड़ी पर हमला, कांग्रेस समर्थकों पर लगाया आरोप