फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि फरीदाबाद के तिगांव इलाके में दबंगों ने प्रवासी किसान परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में किसान की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है. खबर है कि दबंगों ने किसान की दोनों बेटियों कै पैर तोड़ दिए. तीनों घायलों का इलाज सिविल अस्पताल बल्लभगढ़ में जारी है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की मौत, 4 घायल
बताया जा रहा है कि दबंग लोग किसान के खेत में भैंस घुसा देते थे. जिससे किसान की फसल खराब हो जाती थी. किसान ने जब इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने किसान परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे गुस्साए दबंगों ने किसान परिवार पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.
मृतक किसान प्रभु नाथ की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. जो तिगांव के मंझावली इलाके में किसी जमींदार से जमीन लेकर खेती बाड़ी करते थे. लेकिन गांव के दबंगों को शायद ये रास नहीं आया. जिसकी चलते आरोपियों ने प्रभु नाथ के खेतों में अपना भैंसा घुसा कर उनकी फसल को बर्बाद कर दिया. इसी बात का विरोध किसान प्रभु नाथ कर रहे थे. प्रभु नाथ ने खेत में भैंसा घुसाने वाला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था.
वीडियो वायरल होने की वजह से दबंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया. जिसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम (Haryana Farmer Murder) दिया है. हमले में घायल मृत किसान की दोनों बेटियां और पत्नी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि मामले की सूचना पहले ही पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि अब पुलिस उन पर दबाव बना रही है.
सूचना मिली थी कि प्रभु नाथ और उसका परिवार नदी किनारे मंझावली में रहते हैं. कुछ शरारती तत्वों ने उन लोगों पर हमला कर दिया. प्रभु नाथ की इस हमले में मौत हो गई. जबकि उसके परिजनों के सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं. पुरानी रंजिश के चलते हमला किया गया है. मृतक प्रभु नाथ पर पहले एफआईआर दर्ज थी. पहले भी कई बार तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. मामले में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस अपना काम कर रही है मामले की जांच चल रही है. जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.दलबीर सिंह, SHO
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं भगोड़े अपराधी, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने तैयार किया ये एक्शन प्लान