बरनाला: जिले के गांव सहना के कोठों में जांच करने गई टीम पर हमला (Attack on the team) किया गया. इस हमले में जूनियर इंजीनियर और बिजली कर्मचारियों के साथ लोगों ने धक्का- मुक्की की. बाद में जेई और अन्य बिजली कर्मचारियों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल तपा मंडी में भर्ती करवाया गया. घटना के बाद बिजली अधिकारियों की शिकायत पर हमला करन वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत पर्चा दर्ज किया गया.
हमले के शिकार हुए पावर कॉम के जेई ने बताया कि वह पंजाब सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों (Power department officials) के आदेश पर बिजली चोरी को रोकने के लिए अभियान चला रहे हैं. इस संबंध में कस्बा सहना के कोठे पंचों वाले में बिजली चोरी के शक के आधार पर चैकिंग करने गए थे. रास्ते में कुछ लोगों ने हमारे के साथ गाली गलौच करने लगे. इसका विरोध करने पर उन्होंने हमारे साथ मारपीट की. मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया.