अलवर:राजस्थान में अलवर जिले के एक गांव में शनिवार को दलित की बारात में मौजूद लोगों को दबंगों (Attack on Dalit marriage procession) ने जमकर पीटा. यह घटना तब घटी जब बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे. दबंगों को यह बात रास नहीं आई तो उन्होंने बारातियों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं घटना की सबसे बड़ी बात यह है कि इस विवाह समारोह में खुद क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हुए थे.
जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र मालाखेड़ा के चांदपहाड़ी गांव में रामहेत बलाई की बेटी की शादी थी. बारात थानागाजी क्षेत्र के बिहारीवास गांव से आई हुई थी. बारातियों का डीजे पर डांस करना गांव के दबंगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने पहले डीजे बंद करवाया और फिर बारातियों के साथ जमकर मारपीट करने लगे. मामले की सूचना आग की तरह आस-पास के गांवों में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.