रांची : झारखंड की राजधानी रांची के किशोरगंज चौक पर सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जमकर बवाल हुआ. जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ जा रहे थे, जिसमें महिलाएं भी थी. इसी बीच सीएम के काफिले को क्लीयरेंस देने के लिए पुलिस की जिप्सी किशोरगंज चौक पहुंची और वहां भीड़ देखते ही पुलिस सख्ती के रोड से गुजर रहे लोगों को हटाने लगी. इसी को लेकर विवाद बढ़ गया.
पुलिसकर्मियों से हुआ विवाद
किशोर गंज चौक पर तैनात ट्रैफिक और अन्य पुलिसकर्मिर्यों के साथ लोगों की झड़प हो गई. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन का काफिला भी पहुंच गया. आक्रोशित भीड़ की तरफ से काफिले पर पत्थर फेंका गया. पुलिस ने भीड़ को रोककर सीएम के काफिले को डायवर्ट करा दिया.