दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand: धनबाद में सीआईएसएफ जवानों पर कोयला चोरों का हमला, रेल पटरी तक घसीट ले गए - डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल

Baghmara Dhanbad के ब्लॉक 2 के अंतर्गत KKC Main Siding में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. उग्र चोरों ने ड्यूटी पर तैनात सीआईसीएफ जवानों के साथ मारपीट की और रेल पटरी पर खींच ले गए. इसमें दोनों घायल हो गए.

attack-on-cisf-jawan-kkc-main-siding-baghmara-dhanbad
attack-on-cisf-jawan-kkc-main-siding-baghmara-dhanbad

By

Published : Aug 17, 2022, 5:52 PM IST

धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक 2 के अंतर्गत केकेसी मेन साइडिंग (KKC Main Siding) में 30 से 40 कोयला चोरों ने बुधवार को ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवानों पर हमला (attack on CISF Jawans in Baghmara) कर दिया. कोयला चोरों ने सीआईएसएफ जवान के आर्म्स भी छीनने की कोशिश की. आरोप है कि इसके अलावा चोरों ने ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ जवान एमके चौहान और सीएस पांडेय के साथ जमकर मारपीट भी की. दोनों को रेल पटरी के बीच घसीट ले गए. हादसे में दोनों घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंक फरार हुए आतंकवादी

आत्मरक्षा में जवानों ने की हवाई फायरिंग:कोयला चोरों को उग्र होता देख बचाव में सीआईएसएफ जवानों ने हवाई फायरिंग की. इधर घायल अवस्था में सीआईएसएफ जवान एमके चौहान को डुमरा क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पाकर बाघमारा पुलिस (Baghmara Police) और सीआईएसएफ के अन्य जवान अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस:लगभग एक घंटे बाद सीआईएसएफ के कमांडेंट भी मौके पर पहुंचे और घायल सीआईएसएफ जवान व अन्य से घटना की जानकारी ली. मामले को लेकर सीआईएसएफ बाघमारा थाना में लिखित शिकायत देकर एफआईआर करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं. वहीं घटनास्थल की सीसीटीवी खराब होने की जानकारी भी सीआईएसएफ के वरीय अधिकारी को दी गई है. बाघमारा थाना की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

फायरिंग के बाद भाग निकले कोयला चोर: स्थानीय लोगों का कहना है किकोयला चोरों में पुलिस और सीआईएसएफ का तनिक भी डर नहीं रह गया है. केकेसी मेन साइडिंग में दो दर्जन से अधिक कोयला चोर सीआईएसएफ जवानों पर हमला करने पहुंचे थे. सीआईएसएफ जवान के फायरिंग करने के बाद कोयला चोर भाग निकले. इस भागमभाग में एक कोयला चोर का मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया, जिसे जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details