उत्तर 24 परगना: पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि बुधवार रात 4-5 लोगों ने उनके घर पर देसी बमों से हमला किया. उन्होंने बताया कि यह हमला उनके 24 परगना के जगाद्दल स्थित आवास पर हुआ. वहीं, बीजेपी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस लंबे समय से मुझे मारने की साजिश रच रही है.
वहीं, स्थानीय दुकानदार सुमीत चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोट बहुत शक्तिशाली था और लोगों में डर का माहौल है. दुकानदार ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले भी पास में एक और विस्फोट हुआ था. इस बार धमाका मेरी दुकान के सामने हुआ है. हम लगातार डर के माहौल में रह रहे हैं.