नई दिल्लीःउच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला (Asaduddin Owaisi car attacked in Uttar pradesh) करने के आरोपियों को मिली जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से जवाब तलब किया है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में इस वर्ष फरवरी में दो आरोपियों ने असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हमला किया था.
न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने असदुद्दीन ओवैसी की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं दो आरोपियों सचिन शर्मा और शुभम गुर्जर को कुछ सीमित मुद्दों पर नोटिस जारी किए हैं. साथ ही कहा कि क्या आरोपियों को जमानत से संबंधित मामले को नए सिरे से विचार के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) वापस भेज दिया जाए.