मुंबई:जयपुर मुंबई ट्रेन में 57 वर्षीय सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) समेत चार लोगों की हत्या के आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह मुंबई रेलवे पुलिस (जीआरपी) की हिरासत में है. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह से घंटों पूछताछ की. घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है.
इस मामले में बोरीवली जीआरपी ने 20 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं. जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थिति को बेहतर ढंग से समझने के लिए पुलिस घटना के समय ट्रेन में मौजूद लोगों से संपर्क कर रही है. उन्होंने लोगों से आगे आने का अनुरोध किया है ताकि घटनाओं के क्रम को ठीक से समझा जा सके. आरोपी आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के पास चलती जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सहायक उप-निरीक्षक टीकाराम मीना और तीन यात्रियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.