नई दिल्ली : गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले के जखाऊ तट के समीप मछली पकड़ने वाली एक नौका पकड़ी जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे.
नौका में से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई
नई दिल्ली : गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के साथ मिलकर भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने कच्छ जिले के जखाऊ तट के समीप मछली पकड़ने वाली एक नौका पकड़ी जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे.
नौका में से 30 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई
आईसीजी ने टि्वटर पर कहा आईसीजी ने एटीएस गुजरात के साथ एक संयुक्त अभियान में आज भारतीय समुद्री क्षेत्र में आईएमबीएल (अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा) के समीप जखाऊ तट से पाकिस्तानी नौका पीएफबी (पाकिस्तानी फिशिंग बोट) पकड़ी.
पढ़ें : जहाज से नौका की टक्कर में मारे गए मछुआरों के शव तट पर लाए गए
इसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक सवार थे और 30 किग्रा हेरोइन रखी हुई थी.