दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में 1993 जैसे बम धमाकों की धमकी देने वाले शख्स को एटीएस ने किया गिरफ्तार - 1993 जैसे बम धमाकों की धमकी

महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने मुंबई पुलिस को फोन कर शहर में 1993 जैसे सिलसिलेवार बम धमाके करने की धमकी दी थी.

Maharashtra Anti Terrorism Squad
महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ता

By

Published : Jan 8, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:05 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. शख्स ने एक दिन पहले कथित तौर पर मुंबई पुलिस को फोन किया था और शहर में 1993 जैसे सिलसिलेवार बम धमाकों की धमकी दी थी. मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष को शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि दो महीने बाद माहिम, भिंडी बाजार, नागपाड़ा, मदनपुरा और अन्य इलाकों में सिलसिलेवार बम विस्फोट होंगे.

एटीएस अधिकारी ने कहा कि फोन करने वाले ने यह भी कहा कि विभिन्न राज्यों के लोगों को सांप्रदायिक दंगे करने के लिए मुंबई बुलाया गया है. अधिकारी ने कहा कि एटीएस ने फोन करने वाले का पता लगाने के लिए दो विशेष दलों का गठन किया. उसका उपनगरीय मलाड में पता लगाया गया और गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, छेड़छाड़ और जमीन पर कब्जा करने सहित 12 मामले दर्ज हैं.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर : राजौरी आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हुई

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें 505-I (सार्वजनिक शरारत करने वाला बयान) और 182 (झूठी जानकारी) शामिल है. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच चल रही है. मुंबई में 12 मार्च, 1993 को कम से कम 12 बम धमाके हुए थे, जिनमें 257 लोग मारे गए थे और कम से कम 1,400 लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Jan 8, 2023, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details