दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MP News: दिग्विजय सिंह के खिलाफ उज्जैन अजाक थाने में भी एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR

अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ उज्जैन के अजाक थाने में भी केस दर्ज किया (Atrocity act against Digvijay singh) गया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर आरएसएस के पूर्व प्रमुख को लेकर टिप्पणी की है. इसी मामले में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

atrocity act fir against digvijay singh
दिग्विजय सिंह के खिलाफ उज्जैन अजाक थाने में भी एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR

By

Published : Jul 10, 2023, 1:00 PM IST

दिग्विजय सिंह के खिलाफ उज्जैन अजाक थाने में भी एट्रोसिटी एक्ट के तहत FIR

उज्जैन।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक गोलवरकर को लेकर विवादित पोस्ट की थी. इस पोस्ट को लेकर बीजेपी नेताओं में रोष व्याप्त है. अब इस मामले ने तूल पकड़ा लिया है. इंदौर, राजगढ़, ब्यावरा के बाद अब उज्जैन के अजाक थाने मे दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रविवार रात को अजाक थाने में उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत बड़े समुदाय के खिलाफ उकसाने को लेकर धारा 505 के तहत भी केस दर्ज कर किया गया है.

केस में कई धाराएं लगाईं :उज्जैन भेरूनाला वाल्मीकि बस्ती निवासी राजकुमार पिता स्वर्गीय गेंदालाल घावरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ अजाक थाने में आवेदन दिया था. रविवार रात को अजाक थाने में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 505 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 के तहत केस दर्ज कर लिया. ये केस दिग्विजय सिंह के नाम से फेसबुक आईडी के अनुसार श्यामला हिल्स भोपाल के पते पर पंजीबद्ध किया गया है. उज्जैन में फरियादी ने पुलिस को दी शिकायत में दिग्विजय सिंह पर कई आरोप लगाए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

पूर्व आरएसएस प्रमुख पर टिप्पणी :शिकायत में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा गोलवरकर के संबंध में फर्जी व भ्रामक पोस्ट फेसबुक आईडी पर डालकर जातिगत भावनाओं को आहत किया गया है. दिग्विजय सिंह समाज में विद्वेष फैलाना चाह रहे हैं. फरियादी ने शिकायत में कहा है कि वह अनुसूचित जाति का सदस्य है और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का कार्यकर्ता है. संबंधित पोस्ट को लेकर कार्रवाई की जाए. इस शिकायत पर अजाक थाना पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिस आईडी अर्थात अकाउंट से पोस्ट डाली गई है, उसके बारे में जांच कर पता किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि सोनिया गांधी के कहने पर ही दिग्विजय सिंह इस प्रकार की पोस्ट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details