उज्जैन।मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक गोलवरकर को लेकर विवादित पोस्ट की थी. इस पोस्ट को लेकर बीजेपी नेताओं में रोष व्याप्त है. अब इस मामले ने तूल पकड़ा लिया है. इंदौर, राजगढ़, ब्यावरा के बाद अब उज्जैन के अजाक थाने मे दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. रविवार रात को अजाक थाने में उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत बड़े समुदाय के खिलाफ उकसाने को लेकर धारा 505 के तहत भी केस दर्ज कर किया गया है.
केस में कई धाराएं लगाईं :उज्जैन भेरूनाला वाल्मीकि बस्ती निवासी राजकुमार पिता स्वर्गीय गेंदालाल घावरी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ अजाक थाने में आवेदन दिया था. रविवार रात को अजाक थाने में पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धारा 505 के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 के तहत केस दर्ज कर लिया. ये केस दिग्विजय सिंह के नाम से फेसबुक आईडी के अनुसार श्यामला हिल्स भोपाल के पते पर पंजीबद्ध किया गया है. उज्जैन में फरियादी ने पुलिस को दी शिकायत में दिग्विजय सिंह पर कई आरोप लगाए हैं.