बेंगलुरु: कोई भी अच्छा काम शुरू करने से पहले भगवान से प्रार्थना करना आम बात है. लेकिन एटीएम चोरी होने से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चोर बिना किसी परेशानी के ठीक से चोरी करने की प्रार्थना कर रहा है. बेंगलुरु की कामाक्षीपाल्या पुलिस ने एटीएम लूटने की कोशिश करने वाले इस चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी तुमकुरु का रहने वाला है, जिसका नाम करीचिथप्पा है. वह कामाक्षीपाल्य थाने के रंगनाथपुरा में नवरत्न बार में सप्लायर के तौर पर कार्यरत था. आरोपितों ने पैसे के लिए लूट की योजना बनाई थी. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस मकसद से वह दिन में बिना सुरक्षा के एटीएम केंद्रों पर जाता था और उनकी जांच करता था.