अमरावती :आंध्र प्रदेश के कडपा शहर में विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसी का चालक 60 लाख रुपये की नकदी के लेकर फरार हो गया (ATM CASH VAN DRIVER FLEES WITH RS 60 LAKH). सीएमएस एजेंसी भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में लाखों रुपये प्रतिदिन एटीएम केंद्रों में जमा करती है. वाहन में एक तकनीकी कर्मचारी और एक सुरक्षा गार्ड भी होता है. सीएमएस एजेंसी के वाहन से एसबीआई बैंक से रोजाना की तरह वह करीब 80 लाख रुपये लेकर निकले.
आरोपी का नाम शाहरुख है (Shahrukh), वह कडपा का ही रहने वाला है. कडपा आईटीआई चौराहे पर स्थित एटीएम में पैसा डाला जा रहा था. एटीएम केंद्र पर एक सुरक्षा गार्ड खड़ा था, जबकि कर्मचारी कुछ नकदी जमा कर रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर शाहरुख वाहन लेकर फरार हो गया.