लखनऊ:भाई असद और पिता अतीक की मौत के बाद लखनऊ जेल में बंद उमर अहमद की मुश्किलें आज बढ़ सकती हैं. राजधानी के प्रॉपर्टी डीलर के अपहरण मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत में अतीक के बेटे उमर की पेशी होगी. बीते 7 अप्रैल को इस मामले में अतीक और उमर पर आरोप तय किए गए थे. माना जा रहा है कि यदि उमर पर आरोप सिद्ध होते हैं तो उसे उम्रकैद तक की सजा सुनाई जा सकती है.
राजधानी की जेल में बंद उमर अहमद की आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होनी है. बीते 7 अप्रैल को उमर और अतीक अहमद पर राजधानी के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के अपहरण के मामले में 364A, 147, 149, 329, 386, 120b, 420/120A, 467, 468, 471, 394/149, 323, 504, 506 की धाराओं के तहत आरोप तय किए थे. अब आज कोर्ट में उमर पर तय हुए आरोपों पर बहस होनी है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि सुरक्षा के लिहाज से उमर की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हो सकती है.
क्या है मामला ? :दरअसल, 29 दिसंबर 2018 को लखनऊ में मोहित जायसवाल नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण हो गया था. आरोप था कि अतीक के बेटे उमर ने मोहित का अपहरण करवाया और उसे देवरिया जेल ले जाया गया. मोहित ने आरोप लगाया था कि, देवरिया जेल ले जाकर उसे रॉड से मार मारकर बेहोश कर दिया गया. उससे 45 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजातों पर दस्तखत करा लिया गया था. मोहित ने इस मामले में कोर्ट के आदेश कर राजधानी के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया था, वहीं बाद में चुनावों को देखते हुए अतीक को नैनी जेल भेज दिया गया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी का अपहरण करवाने के आरोपी अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए थे.