प्रयागराज :बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद को एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. उसके साथ शूटर गुलाम को भी टीम ने मार गिराया था. दोनों के शव को झांसी के मेडिकल कॉलेज में रखा गया था. देर रात दोनों के शवों के पोस्टमार्टम कराए गए. परिवार के लोग असद के शव को लेकर झांसी आएंगे. हालांकि शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था. असद का शव शुक्रवार की शाम को पहुंचने की उम्मीद है. शव के लिए ताबूत मंगाया जा चुका है. कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम चल रहा है. शाम को शव सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद का शव उसके परिवार के पुश्तैनी कब्रिस्तान में ही दफनाया जाएगा. इसके लिए कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम शुरू हो चुका है. 4 मजदूरों की मदद से असद की कब्र खोदी जा रही है.असद को उसके बाबा यानी अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज अहमद की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा.