दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक की हत्या करने वाले शूटर लवलेश की मां बोली-गलत दोस्तों की संगत ने मेरे बेटे को बिगाड़ा - बांदा न्यूज

प्रयागराज में शनिवार की देर रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक बांदा का रहने वाला है.

शूटर लवलेश की मां बोली-लवलेश ऐसा नहीं था.
शूटर लवलेश की मां बोली-लवलेश ऐसा नहीं था.

By

Published : Apr 16, 2023, 1:36 PM IST

शूटर लवलेश की मां बोली-लवलेश ऐसा नहीं था.

बांदा :प्रयागराज में शनिवार की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक शूटर बांदा का रहने वाला है. उसका नाम लवलेश है. वारदात में उसका नाम सामने आने के बाद पूरा परिवार सदमे में है. पड़ोसी भी हैरान हैं. लोगों को यह विश्वास ही नहीं हो रहा है कि जो लवलेश यहां पर आता-जाता था और उनसे अच्छी तरह बातचीत करता था, उसने इतने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया है. ईटीवी भारत की टीम ने शूटर लवलेश की मां से बातचीत की.

लवलेश की मां आशा तिवारी ने बताया कि एक हफ्ते पहले ही लवलेश घर आया था. मेरी उससे बात हुई थी. इसके बाद वह चला गया. उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया. हमें विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उसने इस घटना को अंजाम दिया है. वह बजरंग बली का भक्त था, लोगों की मदद भी करता था. मां ने बताया कि एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में वह जेल भी जा चुका है. दूसरे लोगों के बहकावे में आकर उसने यह हरकत की थी.

लवलेश की मां ने बताया कि मेरा बेटा लोगों की मदद करता था. किसी के बहकावे में आकर ही उसने यह घटना की है. हमने जब सुबह टीवी पर देखा तो पता चला कि लवलेश ने इस घटना को अंजाम दिया है. आशा तिवारी ने बताया कि उनके 4 बेटे हैं. बड़ा बेटा रोहित है. वह साधु बन चुका है. दूसरा बेटा मोहित है. वह अपनी पत्नी के साथ बाहर रहता है. लवलेश उनका तीसरे नंबर का बेटा है. सबसे छोटा बेटा वेद तिवारी है जो पढ़ाई करता है. लवलेश गलत संगत के चक्कर में बिगड़ गया था. हमारा उससे ज्यादा कुछ लेना-देना नहीं था.

यह भी पढ़ें :मीडिया कर्मी के वेश में आए थे हमलावर, वारदात के बाद कर दिया सरेंडर

ABOUT THE AUTHOR

...view details