दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाल संरक्षण गृह से निकले अतीक के दोनों बेटे सेंट जोसेफ कॉलेज से करेंगे आगे की पढ़ाई - सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज

एक दिन पहले ही सोमवार को राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह (Child Protection Home located in Rajrooppur) से निकले माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के दोनों बेटे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल जाएंगे. दोनों सेंट जॉसेफ कॉलेज (St. Joseph's College) के छात्र हैं. इनमें से एहजम अब बालिग हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 8:11 PM IST

प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद के बाल संरक्षण गृह से छूटे दोनों बेटे पढ़ने के लिए अपने पुराने स्कूल जाएंगे. बाल कल्याण समिति प्रयागराज के आदेश के बाद राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह से दोनों को उनकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों बेटे पुलिस की सुरक्षा में बुआ के साथ उसके घर पहुंच गए हैं. अतीक अहमद का चौथे नंबर का बालिग बेटा एहजम जहां 12वीं में पढ़ने जाएगा, वहीं पांचवें नंबर का नाबालिग बेटा 10वीं में पढ़ेगा. इस बात के संकेत प्रिंसिपल ने भी दिए हैं. हालांकि अभी दोनों बेटों ने कॉलेज से संर्पक नहीं किया है.

सेंट जोसेफ कॉलेज प्रयागराज

सात महीने देखेंगे स्कूल का मुंह :उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद का पूरा परिवार फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस को अतीक के दोनों नाबालिग बेटे लावारिस हालत में मिले थे. पुलिस ने उन्हें राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह भेज दिया था. पिछले सात महीने से दोनों इसी संरक्षण गृह में रह रहे थे. अब सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद न्यायपीठ बाल कल्याण समिति प्रयागराज के आदेश पर उन्हें संरक्षण गृह से छोड़ दिया गया है. उनकी सुपुर्दगी हासिल करने से पहले उनकी बुआ ने एक हलफनामा दिया है. जिसमें उन्होंने दोनों बेटों की सुरक्षा, शिक्षा और संरक्षण का पूरा जिम्मा उठाने के लिए कहा है. दोनों बेटों अब उन्हें पढ़ने के लिए शहर के उसी स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज में जाना है जहां वे पहले पढ़ते थे.

प्रयागराज में एक दिन पहले ही एहजम और नाबालिग भाई को उनकी बुआ के सुपुर्द किया गया है.

अभिभावक की तरफ से नहीं किया गया है संपर्क :सिविल लाइंस स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने बताया कि अतीक अहमद के बेटे उनके यहां 10वीं और 12वीं के छात्र हैं. फरवरी के बाद से वे न तो स्कूल आए हैं, न ही उनके परिवार की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है. पांचवें नंबर के नाबालिग बेटे ने नौवीं की परीक्षा दी थी, जिसको दसवीं में प्रमोट कर दिया गया है. लेकिन हाल ही में बालिग हुए एहजम ने 12वीं की परीक्षा नहीं दी है. जिस वजह से उसे इस बार बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. हालांकि दोनों कब से कॉलेज आएंगे और कब से क्लासेज शुरू करेंगे, इस बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है. प्रिंसिपल का कहना है कि अभी इस साल की फीस नहीं जमा की गई है, लेकिन फीस का कोई मुद्दा नहीं है. वैसे भी कोरोना काल के बाद से उनके स्कूल में छात्र के माता-पिता की मौत होने पर फीस वसूली नहीं कि जाती है. प्रिंसिपल का यह भी कहना है कि वे चाहते हैं कि बच्चे स्कूल आएं पढ़ाई करें.

यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद के बेटों को बाल सुधार गृह से ले गई उनकी बुआ

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में माफिया Atiq Ahmed के बेटों की आज हो सकती है घर वापसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details