प्रयागराज :माफिया अतीक अहमद के बाल संरक्षण गृह से छूटे दोनों बेटे पढ़ने के लिए अपने पुराने स्कूल जाएंगे. बाल कल्याण समिति प्रयागराज के आदेश के बाद राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह से दोनों को उनकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया है. दोनों बेटे पुलिस की सुरक्षा में बुआ के साथ उसके घर पहुंच गए हैं. अतीक अहमद का चौथे नंबर का बालिग बेटा एहजम जहां 12वीं में पढ़ने जाएगा, वहीं पांचवें नंबर का नाबालिग बेटा 10वीं में पढ़ेगा. इस बात के संकेत प्रिंसिपल ने भी दिए हैं. हालांकि अभी दोनों बेटों ने कॉलेज से संर्पक नहीं किया है.
सात महीने देखेंगे स्कूल का मुंह :उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद का पूरा परिवार फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस को अतीक के दोनों नाबालिग बेटे लावारिस हालत में मिले थे. पुलिस ने उन्हें राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह भेज दिया था. पिछले सात महीने से दोनों इसी संरक्षण गृह में रह रहे थे. अब सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद न्यायपीठ बाल कल्याण समिति प्रयागराज के आदेश पर उन्हें संरक्षण गृह से छोड़ दिया गया है. उनकी सुपुर्दगी हासिल करने से पहले उनकी बुआ ने एक हलफनामा दिया है. जिसमें उन्होंने दोनों बेटों की सुरक्षा, शिक्षा और संरक्षण का पूरा जिम्मा उठाने के लिए कहा है. दोनों बेटों अब उन्हें पढ़ने के लिए शहर के उसी स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज में जाना है जहां वे पहले पढ़ते थे.