दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने इस बिल्डर को धमकी देकर मांगे थे पैसे, ऑडियो वायरल - Asad demanded extortion from the builder

असद के एनकाउंटर और अतीक-अशरफ की हत्या के बाद इस परिवार के जुल्मों की परतें खुल रही हैं. प्रयागराज में एक नया ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में अतीक का बेटा असद एक बिल्डर को धमकी दे रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 18, 2023, 6:22 PM IST

असद और बिल्डर का ऑडियो वायरल.

प्रयागराजःअसद के एनकाउंटर और अतीक-अशरफ की हत्या के बाद इस परिवार के जुल्मों की परतें खुल रही हैं. बाहुबली अतीक अहमद के एसटीएफ से मुठभेड़ में मारे गए बेटे असद अहमद का एक बिल्डर से बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या से पहले पैसों के लिए असद ने बिल्डर को फोन पर धमकी दी थी. डर के मारे बिल्डर ने 80 लाख रुपये दिए थे.

वायरल ऑडियो में असद बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम के साथ बात कर रहा है. इस दौरान असद बिल्डर से अपने बड़े भाई लखनऊ की जेल में बंद उमर अहमद से मिलने के लिये कह रहा था. जिस पर बिल्डर कोर्ट या जेल में जाकर मिलने बचने की बात करता है. इस पर असद उसे धमकी भरे अंदाज में समझाता है. असद कहता है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदल रहा है. जिसपर बिल्डर असद से मिलने को तैयार हो जाता है. लेकिन असद उसको लखनऊ में उमर से मिलने के लिए ही बार-बार कहता रहता है.

गौरतलब है कि मंगलवार को प्रयागराज ने इंटरनेट चालू होने के बाद असद और बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल करके यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि असद किस तरह से बिल्डर को धमका रहा है. लेकिन अतीक को जानने वाले लोग बता रहे हैं कि ये बिल्डर अतीक का करीबी रहा है और उसका आर्थिक मददगार भी है. ये लोग अतीक के आर्थिक साम्राज्य को बढ़ाने में उसके मददगार रहे हैं. जब अतीक के बुरे दिन शुरू हुए तो ये लोग उससे दूरी बनाने लगे थे. अब जब अतीक अहमद और अशरफ की हत्या हो चुकी है तो बिल्डर और अतीक अहमद के बेटे असद के बातचीत का कई महीने पुराना ऑडियो वायरल किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो और बातचीत में कौन है उसकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-अतीक अहमद के दो पुराने गुर्गों की मदद से असद तक पहुंची एसटीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details