रायपुर: गैंगस्टर अतीक अहमद की मौत के बाद उसके करीबी गुड्डू मुस्लिम की तलाश पूरे देश में चल रही है. इस बीच अब गुड्डू मुस्लिम के छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले और ओडिशा के बरगढ़ से किसी तरह लिंक होने की बात सामने आई है. इसके चलते उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF)की एक टीम छत्तीसगढ़ से लगे बरगढ़ पहुंची, जहां एसटीएफ की टीम ने महासमुंद के रहने वाले राजा खान से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि गुड्डू के साथ राजा खान के संबंध है. गुड्डू की फरारी के दौरान मदद करने का आरोप भी राजा पर लगा है. एसटीएफ ने राजा खान से पूछताछ भी की है. आइये जानते हैं कौन है राजा खान, जिनसे एसटीएफ ने पूछताछ की है.
गांजा तस्कर है राजा:छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर लगे बरगढ़ में एसटीएफ ने राजा खान से पूछताछ की है. राजा खान महासमुंद का रहने वाला है. उसके खिलाफ सराईपाली बसना थाना में तीन मामले दर्ज हैं. राजा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और गांजा तस्करी का आरोप लग चुका है. बताया जा रहा है कि राजा खान गांजे की तस्करी भी करता है. गांजा के व्यपार से जुड़े होने की वजह से वह ओडिशा के बरगढ़ में शिफ्ट हो गया है. पिछले 20 साल से राजा महासमुंद छोड़कर बरगढ़ में रह रहा है. सूत्रों की माने तो राजा वहां गांजा कारोबार करता है. महासमुंद एसपी धर्मेंद सिंह ने बताया कि राजा खान पहले महासमुंद में रहता था. उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. काफी समय पहले राजा खान महासमुंद से बरगढ़ शिफ्ट हो गया है.