प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की कॉलविन अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या करने वाले तीन हमलावर थे. तीनों को ही पुलिस ने घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. हमलावरों की पहचावन लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के रूप में हुई है.
दरअसल, माफिया अतीक और अशरफ को रुटीन मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस प्रयागराज के कॉलविन अस्पताल लेकर पहुंची थी. दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर यहां लाया गया था. दोनों से आगे चार पुलिसकर्मी अत्याधुनिक राइफल के साथ चल रहे थे. कई मीडियाकर्मी माइक पकड़े उनके साथ-साथ चल रहे थे. काली टी-शर्ट पहने अशरफ अपने भाई अतीक के दाएं ओर था. अतीक ने सफेद कुर्ता पहना था और सफेद गमछा सिर पर बांधा था.
जब दोनों पुलिस वैन से उतरे तो मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया और असद और गुड्डू मुस्लिम को लेकर सवाल पूछने लगे. असद के जनाजे में न जाने पर पूछे गए सवाल पर अतीक ने कहा कि, 'हमें नहीं ले गए तो नहीं गए.' इसके बाद अशरफ ने गुड्डू मुस्लिम पर कुछ कहना चाहा लेकिन बस उसके जुबान से जैसे ही 'मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम' निकला, तमाम मीडियाकर्मियों के लाइव कैमरों के बीच से निकली बंदूक ने अतीक के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही अतीक नीचे गिर गया. फिर अशरफ को भी लगातार अंधाधुंध गोली मारी गईं.