प्रयागराज:अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उससे जुड़ी तमाम तस्वीरों के साथ ही ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच अतीक अहमद की जेल के अंदर ली गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीर में बाहुबली अतीक अहमद सलाखों के पीछे खड़ा हुआ दिख रहा है. लेकिन, सलाखों के पीछे वाली यह तस्वीर कुछ और ही कहानी दिखा रही है. जेल की अंदर की इन तस्वीरों में अतीक अहमद का रुतबा और रसूख साफ झलक रहा है.
अतीक अहमद जुर्म की दुनिया में बाहुबली माफिया ऐसे ही नहीं कहा जाता था. उसकी दबंगई जेल के अंदर भी चलती थी. जब अतीक अहमद जेल में भी रहता था तो वहां भी सिक्का चलता था. अतीक का दरबार जेल के अंदर भी उसी तरह से लगता था जैसे जेल के बाहर लगता था. जेल के अंदर चलने वाले अतीक अहमद के दरबार में सिर्फ अंतर इतना होता था कि वहां पर लोगों की संख्या में कमी आ जाती थी.