दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद का रसूख और रुतबा दिखाने वाली जेल के अंदर की तस्वीरें हुईं वायरल - अतीक अशरफ मर्डर केस

माफिया अतीक अहमद की जेल के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन ये तस्वीरें कब की और किस जेल की हैं, इसका पता नहीं है.

माफिया अतीक अहमद की जेल के अंदर की तस्वीर
माफिया अतीक अहमद की जेल के अंदर की तस्वीर

By

Published : Apr 27, 2023, 1:28 PM IST

प्रयागराज:अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद उससे जुड़ी तमाम तस्वीरों के साथ ही ऑडियो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच अतीक अहमद की जेल के अंदर ली गईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीर में बाहुबली अतीक अहमद सलाखों के पीछे खड़ा हुआ दिख रहा है. लेकिन, सलाखों के पीछे वाली यह तस्वीर कुछ और ही कहानी दिखा रही है. जेल की अंदर की इन तस्वीरों में अतीक अहमद का रुतबा और रसूख साफ झलक रहा है.

माफिया अतीक अहमद का जेल के अंदर रुतबा

अतीक अहमद जुर्म की दुनिया में बाहुबली माफिया ऐसे ही नहीं कहा जाता था. उसकी दबंगई जेल के अंदर भी चलती थी. जब अतीक अहमद जेल में भी रहता था तो वहां भी सिक्का चलता था. अतीक का दरबार जेल के अंदर भी उसी तरह से लगता था जैसे जेल के बाहर लगता था. जेल के अंदर चलने वाले अतीक अहमद के दरबार में सिर्फ अंतर इतना होता था कि वहां पर लोगों की संख्या में कमी आ जाती थी.

माफिया अतीक अहमद की जेल के अंदर की तस्वीर

गुरुवार को अतीक अहमद की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें अतीक का जेल के अंदर का रसूख देखने को मिल रहा है. इन वायरल तस्वीरों के जरिए यह दिखाया जा रहा है कि जेल के अंदर भी अतीक अहमद की हुकूमत किस तरह से चलती थी. जेल के अंदर भी उसका रसूख और हनक कायम रहती थी. वायरल तस्वीरों में एक ऐसी तस्वीर भी है, जिसमें अतीक अहमद जेल के अंदर लेटकर तस्वीरें क्लिक करवा रहा था. बहरहाल ये वायरल तस्वीरें जो जेल के अंदर की बताई जा रही हैं, वो कब की और किस जेल की हैं यह पता नहीं है.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details