प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के आतंकी कनेक्शन से जुड़े होने की एक कड़ी और सामने आ चुकी है. प्रयागराज में 14 सितम्बर 2021 को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गए जीशान कमर को लेकर एक चौकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है. जिस जीशान कमर को यूपी एटीएस और दिल्ली की स्पेशल सेल ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, उसका सीधा कनेक्शन अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साथ सामने आया है.
दरअसल, जीशान कमर के विदेश जाने का पासपोर्ट अशरफ की सिफ़ारिश के बाद ही जल्दी और आसानी से बना था. इसका खुलासा 2017 में अशरफ द्वारा पासपोर्ट अधिकारी को लिखे गए पत्र के वायरल होने के बाद हुआ है. ऐसे में यह शक भी बढ़ गया है कि पाकिस्तान में जाकर ट्रेनिंग लेने वाले जीशान का अतीक अशरफ से सीधा संबंध था. अतीक व अशरफ ने भी अपना संबंध आतंकी संगठनों और पाकिस्तानी खुफिया जांच एजेंसी आईएसआई से होने की बात पुलिस को कस्टडी रिमांड के दौरान बताई थी. साथ ही उसने पाकिस्तान से आरडीएक्स मंगवाने की बात भी कही थी. ऐसे में यह शक भी बढ़ जाता है कि कहीं जीशान की निशानदेही पर बरामद हुए विस्फोटक का अतीक अशरफ से कोई संबंध तो नहीं था. बहरहाल सच्चाई क्या है यह पुलिस और जांच एजेंसियों की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
संगम नगरी में आतंकी संगठन से मिलीभगत के आरोप में करेली थाना क्षेत्र के रहने वाले जीशान को 14 सितम्बर 2021 को गिरफ्तार किया गया था. जीशान को यूपी एटीएस और दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी करके गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसको कस्टडी में लेकर नैनी थाना क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में ले गई. जहां पर जीशान की निशानदेही पर छिपाकर रखे गए विस्फोटक पदार्थ को बरामद किया था. मौके पर मिले विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते के एक्सपर्ट से डिफ्यूज़ करवाया गया था. जीशान के एक कार से तीन लोगों के साथ वहां पर जाकर विस्फोटक को कार से उतारकर रखते हुए सीसीटीवी में फुटेज भी कैद हो गई थी. इसके बाद ही उसे दिल्ली की स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की टीम लेकर दिल्ली गई थी, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया था.
जीशान पर आरोप था कि वह विदेश यात्रा के दौरान अवैध तरीके से पाकिस्तान जाकर आतंकी संगठनों से मिला और आतंकी ट्रेनिंग ली थी. साथ ही वो देश में कोई बड़ी घटना करने की प्लानिंग का हिस्सा बन चुका था. जीशान का पासपोर्ट बनवाने के लिए अशरफ ने जो पत्र लिखा था, उसके वायरल होने से अतीक और अशरफ का एक और आतंकी कनेक्शन जोड़ा जा सकता है. पुलिस ने अतीक और अशरफ से उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जब कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ शुरू की तो दोनों ने पुलिस को बयान दिया था कि उनका पाकिस्तान की आईएसआई और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से संपर्क है. साथ ही पंजाब के रास्ते ड्रोन से हथियार मंगवाए जाने की जानकारी दी थी. वहीं, जीशान की निशानदेही पर जो विस्फोटक बरामद हुए थे, वो भी पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन से लाए जाने वाले विस्फोटक से मिल रहा था. इस कारण जीशान और अतीक अशरफ का कनेक्शन आपस में जुड़ता दिख रहा है. इस कारण पुलिस की जांच की दिशा इस ओर भी घूम सकती है.
अकाउंटेंट से आतंकी बन गया था जीशान
आपको बता दें कि 14 सितम्बर 2021 को पकड़े गए जीशान ने एमबीए तक की पढ़ाई की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद सऊदी अरब में जाकर एकाउंटेंट की नौकरी जॉइन कर ली थी. इस दौरान पहले से ही वहां मौजूद रहे प्रयागराज के करेली निवासी ओसामा से उसकी मुलाकात हुई. इसके बाद ओसामा और उसके पिता उबैद उर रहमान व उसके चाचा हुबैद उर रहमान से जीशान की मुलाकात हुई. वहीं से एकाउंटेंट से आतंकी बनने का जीशान का सफर शुरू हो गया था.