प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई. इसके बाद से फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है. पुलिस ने कचहरी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. एलआईयू भी कचहरी के आसपास तैनात कर दी गई है. हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रखी जा रही है. वहीं, प्रयागराज के तीन में से किसी एक थाने में भी शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा चल रही है. इनमें धूमनगंज थाना, खुल्दाबाद थाना और पुरामुफ्ती थाना शामिल है.
बता दें कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल मर्डर केस की आरोपी है. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. इसके बाद से शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. बेटे असद की मौत के बाद शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ा था. हालांकि असद के सुपुर्द-ए-खाक के दौरान सोशल मीडिया में एक बुर्कानशीन महिला की फोटो भी वायरल हुई थी लेकिन उसमें पुष्टि नहीं हो पाई थी कि वह फोटो शाइस्ता परवीन की ही थी. शनिवार देर रात अतीक अहमद और अशरफ को तीन हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से ही शाइस्ता परवीन के सरेंडर की चर्चा ने जोर पकड़ लिया.