दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद की बहन और दो भांजियां भी हुईं वांटेड, बहनोई को पहले ही पुलिस भेज चुकी है जेल - शाइस्ता परवीन पर इनाम

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम की राशि बढ़ाने के बाद पुलिस ने वांटेड लिस्ट में माफिया की बहन और उसकी दो भांजियों का नाम भी शामिल कर दिया है.

पुलिस ने अतीक की बहन और दो भांजियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.
पुलिस ने अतीक की बहन और दो भांजियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

By

Published : Apr 9, 2023, 7:03 AM IST

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद के साथ-साथ उसके परिवार वालों पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ ही पुलिस ने अब अतीक की बहन और उसकी दो भांजियों पर भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने इन्हें भी वांटेड लिस्ट में शामिल कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस की टीमें अतीक की पत्नी के साथ ही इनकी भी तलाश में जुट गईं हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ. अखलाक अहमद को गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और भगाने समेत कई अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसके बाद अखलाक की पत्नी आयशा नूरी अपनी दो बेटियों को लेकर फरार हो गई है. इसके बाद से एसटीएफ और यूपी पुलिस की टीम अतीक की पत्नी, बहन और दो भांजियों की तलाश में जुटी है.

पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड में मदद के लिए अतीक अहमद की बहन मेरठ से प्रयागराज आ गई थी. यहां पर वह छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ससुराल में रुककर आरोपियों की मदद करने में जुटी हुई थी. उसी दौरान पुलिस ने छापेमारी कर अशरफ की पत्नी के साथ ही अतीक की बहन आयशा नूरी को थाने ले जाकर पूछताछ की थी, लेकिन उस वक्त पुलिस को आयशा और उसकी बेटियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिले थे. इससे पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा. लेकिन अब पुलिस के पास आयशा नूरी और उसकी बड़ी बेटी उन्जेला और छोटी बेटी के खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने तीनों को वांटेड घोषित कर दिया है. प्रयागराज के साथ ही मेरठ और अन्य जिलों की पुलिस टीम उनकी तलाश में है.

गुड्डू मुस्लिम को दिया था पनाहः24 फरवरी को उमेशपाल और दो सिपाहियों के हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम ने अहम भूमिका निभाई थी. वारदात के बाद अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही पांचों शूटर फरार हो गए थे. इसी बीच पुलिस को मेरठ से अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के घर से सीसीटीवी की डीवीआर की रिकवरी में कई अहम जानकारियां हाथ लगी थीं. सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दिखा कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम 5 मार्च को मेरठ में आयशा नूरी के घर पहुंचा था. यहां पर आयशा नूरी और उसके पति डॉ. अखलाक अहमद के साथ ही उसकी दो बेटियों ने गुड्डू मुस्लिम की खूब खातिरदारी की थी. घर में पनाह देकर छिपाने के साथ ही उसको रुपये पैसे देकर दूसरी सुरक्षित जगह पर पहुंचाया था.

बताया जा रहा है कि आयशा नूरी अपनी कार से बेटी उन्जेला के साथ प्रयागराज आई थी और यहां से असद को भगाने में भी योगदान दिया था. इसके अलावा आयशा और उसकी बेटी ने अशरफ की पत्नी जैनब के साथ मिलकर प्रेस कांफ्रेंस किया था, जिसमें उसने पुलिस पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया था. अब पुलिस अतीक अहमद के परिवार की 4 सदस्यों की तलाश में जुट गई है. इसमें 50 हजार की इनामी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, उसकी बहन आयशा नूरी और दो भांजियां शामिल हैं. शुक्रवार को ही पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के ऊपर रखे गए इनाम की राशि को बढ़ाकर 25 हजार से 50 हजार किया था.

ये भी पढ़ेंःUmesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन हुई 50 हजार की इनामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details