प्रयागराज :बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद मुकदमों के मामले में गैंग और परिवार से काफी आगे है, लेकिन प्रशासन की ओर से घोषित इनाम के मामले में वह काफी पीछे रह गया. अतीक अहमद के ऊपर अभी तक अधिकतम 20 हजार रुपये इनाम घोषित था. वहीं अतीक की पत्नी पर अब 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हो चुका है. इसी कड़ी में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद गैंग के शूटरों पर भी 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है. गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद साबिर, गुलाम, अरमान के साथ ही अतीक के बेटे असद के ऊपर भी 5 लाख रुपये का इनाम है.
अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद अहमद के ऊपर उमेश पाल हत्याकांड के बाद 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. इसी तरह से अतीक के बड़े बेटे उमर अहमद के ऊपर सीबीआई की तरफ से 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जबकि अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद के ऊपर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की कोशिश करने के मामले में 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. अशरफ के ऊपर 2005 में विधायक राजू पाल हत्याकांड में वांछित होने के बाद भी एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इस तरह से अशरफ के ऊपर दो बार एक-एक लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है. यही वजह है कि इनाम के मामले में अतीक फिसड्डी साबित हो गया.