प्रयागराज:अतीक अहमद के आईएस गैंग 227 के मेंबर भी उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाने से परहेज नहीं कर रहे हैं. कभी अतीक के नाम पर और उसके लिए काम करके अलग-अलग इलाकों में दहशत पैदा करने वाले उसके गुर्गे और करीबी लोग भी अब उसके खिलाफ केस दर्ज करवा रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि ये लोग अतीक के परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर खुद को उसका विरोधी दिखाना चाह रहे हों, जिससे कि वो पुलिस और पब्लिक की निगाह में अतीक गैंग से अलग दिखें. इस वजह से पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी न करे.
अतीक के रिश्तेदार ने अली को भेजवाया था जेल:अतीक अहमद के खिलाफ उसके सगे साढू के छोटे भाई जीशान उर्फ जानू ने मोर्चा खोल दिया है. उसने अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और उन्हें जेल भिजवा दिया. दोस्तों के जेल जाने के 6 महीने बाद अली ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. तब से वह लगातार प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. इसी तरह जीशान दूसरी बार भी अतीक अहमद के गुर्गे असाद कालिया समेत अन्य के खिलाफ भी धमकाने का मामला दर्ज करवाया था.
अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा मोहम्मद मुस्लिम अब बिल्डर बन चुका है. वह खुद को अतीक गैंग का विरोधी बताने लगा है. उसने हाल ही में अतीक अहमद के बेटों और गैंग के दूसरे सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. शहर के मुट्ठीगंज थाने में तहरीर में देकर मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर अहमद और अली अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. हालांकि, उसकी तहरीर में मुठभेड़ में मारे जा चुके अतीक के बेटे असद के साथ ही असाद कालिया और अन्य लोगों का भी नाम शामिल है. मोहम्मद मुस्लिम की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.