दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के परिवार की शरणस्थली मिट्टी में मिली, जफर का मकान ध्वस्त - अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद खान के घर पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया. खालिद जफर के घर से हथियार भी बरामद हुए हैं.

etv bharat
Umesh Pal Murder Case उमेश पाल हत्याकांड अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर Khalid Zafar house demolished by Bulldozer

By

Published : Mar 1, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 7:45 PM IST

अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद खान के मकान पर चला बुल्डोजर

प्रयागराज: उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपी के घर पर बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का बुलडोजर चला. कार्रवाई धूमनगंज क्षेत्र में अतीक अहमद के करीबी बताए जा रहे जफर अहमद खान के यहां हुई. उसके घर पर बुलडोजर चलाया गया. पुलिस को तलाशी के दौरान जफर अहमद खान के घर से दो गन और तलवार भी मिली हैं. पीडीए ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस मकान को जमींदोज कर दिया, जिसमें अतीक अहमद का परिवार साल भर से अधिक समय से शरण लिए हुए था.

पीडीए की टीम की दिन में शुरू की गई कार्रवाई शाम 6 बजे तक चलती रही. जिसके बाद बुलडोजर को हटवाकर मजदूरों के द्वारा घर के बचे हुए हिस्से को भी ढहाया जा रहा था. बुधवार की सुबह शुरू की गई इस कार्रवाई के दौरान घर की आखिरी ईंट तक को तोड़ने का काम किया गया. घर के जिस हिस्से तक जेसीबी नहीं पहुंच सकी उन हिस्सों को मजदूरों के जरिए ढहवाया गया.

पीडीए के अफसरों ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया. लेकिन, बताया जा रहा है कि नक्शा पास न होने और नियम विपरीत निर्माण किए जाने की वजह से जफर अहमद के आलीशान मकान को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले घर से निकलवाए गए सारे सामान को भी पुलिस टीम जब्त करके ले गई है, जिसमें घर का इस्तेमाल किए जाने वाला सारा सामान और तमाम दस्तावेज भी शामिल थे.

अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर घर पर बुलडोजर चला

कार्रवाई के मोड में योगी सरकार
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को बुलडोजर से माफिया अतीक अहमद के गैंग से जुड़े हुए जफर अहमद खान की अवैध संपत्ति को ढहा दिया. उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार कार्रवाई के मोड में है. बुलडोजर से प्रॉपर्टी गिराने के लिए यूपी के टॉप माफिया की सूची तैयार की गयी थी. इन सभी के मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए नोटिस चस्पा करने की प्रक्रिया की गयी थी.

शूटआउट के बाद शूटर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता से मिल थे
उमेश पाल मर्डर केस में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर कार्रवाई जारी है. प्रयागराज में अतीक अहमद के घर के बगल में रहने वाले बिल्डर खालिद जफर की अवैध संपत्ति पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. प्रयागराज के चकिया में यह दो मंजिला इमारत थी.

बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद शूटर, अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता से मिल थे. इसके बाद वो फरार हो गए थे. उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा था कि हम माफिया को मिट्टी में मिला देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान को अमली जामा पहनाया जा रहा है. बुधवार को उमेश पाल हत्याकांड में बुलडोजर की पहली कार्रवाई जफर के घर पर हुई. बताया जा रहा है कि उमेश पाल और उनके सरकारी गनर की हत्या के बाद शूटर यहीं पर पहुंचे थे. यहां शूटर्स की मुलाकात अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से हुई थी. इसके बाद सभी शूटर फरार हो गए थे. उनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

इन क्षेत्रों में हैं उमेश पाल हत्याकांड में मदद करने वाले
उमेश पाल हत्‍याकांड के दौरान ज‍िन लोगों ने मदद की उन सभी पर गाज ग‍िरने वाली है. तेलियरगंज, दरियाबाद, करेली, चकिया, धूमनगंज, सुलेमसराय, हरवारा, झलवा, अटाला, जयंतीपुर, सदियापुर,मुंडेरा, कसारी-मसारी, दायराशाह अजमल, महमदपुर मिनहाजपुर, गद्दोपुर, क्षेत्र में उमेश पाल की हत्या में शामिल अपराधियों और मदद करने वालों के मकान हैं.

अतीक का करीबी होने के साथ ही जफर था बिजनेस पार्टनर
अतीक अहमद का परिवार चकिया इलाके के इसी कसारी मसारी इलाके में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने चार बेटों के साथ रहती थी. एक साल से ज्यादा समय से अतीक का परिवार उसके बिजनेस पार्टनर कहे जाने वाले जफर अहमद खान के मकान में शरण लिए हुए थे. साल भर पहले अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान को पीडीए ने जब ध्वस्त किया था. उसके बाद से ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का ठिकाना यही मकान बना हुआ था. बताया जा रहा है कि इसी मकान के अंदर से उमेश पाल की हत्या का तानाबाना बुनने की शुरुआत हुई थी. जिसकी प्लानिंग पूरी करने के बाद 24 फरवरी को घटना को अंजाम दिया गया.

ये भी पढ़ें- Hapur Road Accident: खड़े कैंटर में कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

Last Updated : Mar 1, 2023, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details