दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed Sabarmati Jail: साबरमती जेल में बढ़ेगी अतीक की मुश्किलें, हाई सिक्योरिटी बैरेक में किया गया शिफ्ट - साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद

गुजरात की साबरमती जेल में अतीक अहमद को हाई सिक्योरिटी बैरेक में आतंकियों के बिच रखा गया है. अतीक अहमद को साबरमती जेल में बंद आतंकियों के शेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

Etv BhaAtiq's difficulties will increase in Sabarmati Jailrat
Etv Bharatसाबरमती जेल में बढ़ेगी अतीक की मुश्किलें

By

Published : Apr 9, 2023, 8:32 AM IST

अहमदाबाद: अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की मुसीबतें बढ़ गई हैं. माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल विभाग द्वारा उच्च सुरक्षा बैरक से दूसरे उच्च सुरक्षा बैरक में स्थानांतरित किया गया है. माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हो चुकी है, इस लिए उसे अलग बैरेक में रखा जायेगा. उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद पहले साबरमती जेल में बंद था. अब उसे हाई सिक्योरिटी बैरेक में दूसरी जगह भेजा गया है. साल 2019 से अतीक अहमद साबरमती सेंट्रल जेल में उसी हाई सिक्योरिटी बैरक में रह रहा था, उसने वहीं आसपास अन्य अपराधियों और आरोपियों के साथ अपना नेटवर्क बनाना शुरू किया. अब अतीक अहमद आतंकियों के बिच में रहेगा.

यूपी माफिया अतीक अहमद को हाल ही में उत्तर प्रदेश की एक अदालत ने 2007 के उमेश पाल अपहरण मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत के आदेश के अनुसार उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फिर से साबरमती सेंट्रल जेल भेज दिया गया. हालांकि, अब उसे 200 ओपन यार्ड में भेज दिया गया है. इसमें 4 अलग-अलग बैरेक हैं. जिसमें 2 आतंकियों के बैरेक में है. जबकि अतीक अहमद को एक बैरेक में अकेला रखा गया है. इन बातों के पीछे मुख्य कारण जेल में अतीक अहमद द्वारा चलाया जाने वाला नेटवर्क है.

ये भी पढ़ें-गुजरात: साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद से मिलना चाहते थे ओवैसी, नहीं मिली अनुमति

अब अतीक अहमद की जगह बदलने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है. साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद करीब 60 साल का है. इसलिए वह जेल में काम करता है या नहीं यह उसकी इच्छा पर निर्भर करता है. अतीक अहमद को कई बीमारियां हैं. लिहाजा अब तक उसने जेल में कोई काम करने की इच्छा नहीं जताई है. इस संबंध में साबरमती सेंट्रल जेल के एसपी तेजसकुमार पटेल ने ईटीवी भारत से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि अतीक अहमद पहले कच्चे काम का कैदी था और अब पक्का काम का कैदी बन गया है. इसलिए इसके बैरक बदले गए हैं. पहले भी वह हाई सिक्योरिटी बैरक में था और अब उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details